
Naagin 6: की लीड एक्टर कौन होगीं यह पिछले कुछ महीनों से ही कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन अभी नागिन 6 की लीड एक्टर फाइनल हो गई है आपको बता दें कि नागिन सीजन 6 जल्द ही कलर्स पर आने वाला है वहीं खबर आ रहीं है की इस बार आपको नागिन 6 तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) मेन की लीड रोल में नजर आएगी। इसका खुलासा बिग बॉस सीजन 15 को हो गया है।
नागिन 6 में लीड रोल में नजर आएग़ी तेजस्वी प्रकाश
वहीं खबर आ रहीं है की इस बार आपको नागिन 6 तेजस्वी प्रकाश मेन की लीड रोल में नजर आएगी। इसका खुलासा बिग बॉस सीजन 15 को हो गया है। बता दें तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की स्वरागिनी’ सीरियल से पॉप्युलैरिटी मिली थी. इसके बाद वो ‘पहरेदार पिया की’, ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ और माइथोलॉजिकल शो ‘कर्णसंगिनी’ में दिखाई दीं. उन्होंने रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में भी नजर आ चुकी है. वहीं अब तेजस्वी प्रकाश एकता कपूर के पोपुलर शो नागिन 6 की लीड रोल में नजर आएग़ी वहीं तेजस्वी प्रकाश big boss सीजन 15 में भी उनके फैन का दिल जीत चुकी है. अब देखने वालीं बात यह है की नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश अपने फैन का दिल जीत पाती है यहाँ नहीं.
नागिन 6 में अदा खान का रोल
अदा खान (Adaa Khan naagin 6) में बार फिर से नजर आने वालीं है नागिन के फैन को अदा खान रोल काफी पसंद आता है वहीं अदा खान का नागिन 6 में क्या रोल होगा. इसके बारे अभी तक खुलासा नही हुआ है लेकिन कुछ समय पहलें ही अदा खान नें अपने सोचल मीडिया पर नागिन लुक में एक तस्वीर को साझा किया था, इस तस्वीर में अदा खान नागिन के लुक में नजर आ रहीं है
कब होगा नागिन 6 रिलीज
नागिन 6 30 जनवरी होने जा रहा है लेकिन आब एक रिपोर्ट के अनुसार नागिन 6 5 फरवरी को रिलीज हो सकता है नागिन 6 को आप कलर्स पर देख सकेंगे. रिपोर्ट की मानें तो आपको ‘बिग बॉस’ के टाइम स्लॉट में नागिन 6 देखने को मिल सकता हैं