
Naagin 6: नागिन 6 का प्रोमो रिलीज होते ही नागिन 6 के लीड एक्टर के बारे में चर्चा होने लगी सोशल मीडिया पर तो लोग अलग-अलग अभिनेत्रियों तस्वीरों को नागिन की तरह एडिट करके पोस्ट करने लगे लेकिन आज हम आपको नागिन 6 एम भूमिका यानी की वेडिंग एक्टर की बात करने वाले हैं बता दें कि कुछ न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो Naagin 6 में इस बार लीड रोल में Bigg Boss फेम Ieshaan Sehgaal नाग का लीड रोल निभा सकते हैं शो ऑनएयर होने से पहले ही टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो की कोरोना थीम से लेकर कास्ट तक, हर चीज को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. लेकिन नागिन 6 के लिए किसी भी एक्ट्रेस या एक्टर के नाम को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
‘Naagin 6’ में इन दो एक्टर की हुई हैं एंट्री लीड रोल में आएंगे नजर, यहाँ जानिए कौन है, वह एक्टर्स
क्या ईशान सहगल की होगी नागिन फ्रेंचाइजी में एंट्री?
आपको बता देगी एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 6 में लीड एक्टर के तौर पर कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं, वही कुछ बॉलीवुड लाइफ में सूत्रों के हवाले से छपी लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के एक्स कंटेस्टेंट ईशान सहगल को नागिन 6 के लिए अप्रोच किया गया है. आपको बता दें कि, यह साफ नहीं हुआ है कि उन्हें शो में लीड हीरो के तौर पर अप्रोच किया गया है या फिर सेकंड हीरो के लिए. अभी तक इन खबरों की सच्चाई सामने नहीं आई हैं कि इस बार हमें नागिन के इस शो में 2 लीड एक्टर दिखाई दे सकते हैं. वहीं, एक विलेन का भी कैरेक्टर देखने को मिल सकता है.
अगर नागिन 6 में ईशान लीड रोल में नजर आते हैं तो ईशान के लिए एक बड़ा ब्रेक होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जितने भी एक्टर या अभिनेत्री नागिन के इस शो में काम किया है वाह अच्छी खासी पोजीशन पर है आपको पता ही होगा कि नागिन के इस शो में मोनी रॉय, निया शर्मा, और भी कई एक्टर्स शो में नजर आ चुके हैं
ये एक्टर्स नजर आ सकते हैं नागिन 6 में हो रही है चर्चा
ईशान सहगल से पहले ही टीवी के मोस्ट फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी, पार्थ समथान, शाहीर शेख समेत कई एक्टर्स के नाम लीड एक्टर के तौर पर नाम सामने आ रहें हैं. लेकिन अभी तक, नागिन 6 के कास्ट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
इस बार नागिन की कहानी बेस्ट है महामारी 2020 पर
जी हां नागिन इस बार नागिन किसी इंसान से बदला लेती नजर नहीं आएगी, बल्कि इस बार नागिन महामारी से पूरे देश की करें करेगी रक्षा नागिन के पहले-दूसरे प्रोमो को अपने देखा है तो आपको पता होगा, अब देखने वाली बात यह होगी कि नागिन 6 कितना पॉपुलर होता है
Naagin 6 के Promo में इशारों-इशारों में हुआ, चीन का जिक्र, जानिए कौन है नागिन 6 की मैन लीडर एक्टर,,,