Saiya Ji song, सिंगर मशहूर और रैपर यो यो हनी सिंह का आज एक नया सॉन्ग रिलीज किया गया है जिससे यूट्यूब पर मिनटों में लाखों क्यूज और कॉमेंट लोगों का इतना प्यार हनी सिंह के लिए पहले भी देखने को मिला है होगा लेकिन इस सॉन्ग में आपको नुसरत भरुचा का खूबसूरत अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है, Saiyaan Ji आपको बता दें कि इस सॉन्ग नुसरत और यो यो हनी सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।
इस सॉन्ग में एक्टर्स इस गाने में गजब का डांस करती हुई नजर आ रही है। ‘सईयां जी (Sanyo ji song Out) इस सॉन्ग के पोस्टर
को भी लोगों ने काफी पसंद किया है।
वाक्य में यो यो हनी सिंह नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) काफी अच्छी लग रही है दोनों ही एक्टर इस सॉन्ग इनकी जोड़ी खूब जम रही है.
यो यो हनी सिंह का फर्स्ट किस के बाद ‘जिंगल बेल’ सॉन्ग भी रिलीज हुआ था। जिसमें नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) के कैरियर की बात करी तो हाल ही में फिल्म चलांग में नजर आई थी. इस फिल्म में उन्होंने एक्टर राजकुमार राव के साथ काम किया।