Happy Mahashivratri 2021 Status: Messages, SMS, Quotes, Hindi Shayari, आज 11 मार्च को महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर अपने फ्रेंड्स और परिवार के लोगों के साथ शेयर इन खास यह तस्वीरें और Images, Quotes, Wishes, Messages, WhatsApp, and Instagram Status
इस दिन न केवल लोग अपने लिए पूजा करते हैं बल्कि सभी लोग कल्याण की भगवाव शिव से कामना की और लोग इस दिन की व्हॉट्सऐपस और फेसबुक के अलावा इन्स्ताग्राम के जरिऐ अपने दोस्तो को मैसेजज के जरिए शुभकामनाएं भी भेजते हैं। आप भी इस साल के खास मैसेजेस से लोगों को बधाई दे सकते हैं।
Happy Mahashivratri 2021 सनातन धर्म के बड़े त्योहार में शामिल हैं महाशिवरात्रि आज मनाई जा रही है। Happy Maha Shivratri Images 2021 यह दिन शिव जी को सबसे प्रिय है। वैसे तो साल में 12 शिवरात्रि पड़ती। प्रत्येक माह के कृष्णपक्ष चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि होती है। हालांकि, फाल्गुन माह में पड़ने वाली शिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण होती है। इस तिथि पर पड़ने वाली महाशिवरात्रि के तौर पर मनाया जाता है।
हे शिव तेरे दरबार में आकर, खुशी से फूल जाता हूं कितना भी हो गम चाहे कैसा भी हो, मै तेर शरण में आकर भूल जाता हूं सरे गम, खुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ हर हर महादेव,,,,
भोले बाबा तेरा अगर आशीर्वाद मिले तो आपको उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की करना और हर किसी का प्यार मिले आपको ! जय हो भोले शिव शंकर बाबा की जय हो,,,,
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति खुशी की बहार मिले, शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको जिन्दगी की एक नई शुरुआत मिले शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं आपको,,,,
Happy Mahashivratri 2021 आपको और आपके परिवारको अगर यह पोस्ट अपने फ्रेंड और अपने सोशल मिडिया पर साझा जरुर करे
एक बार फिर दिखा मौनी रॉय का ग्लैमरस लुक, खुद को बताया- सनसेट लवर