ये हैं टॉप 3 सैमसंग 5G मोबाइल कीमत , जानें इनकी कीमत और फीचर्स सबकुछ यहाँ पर - The Latest News of India

ये हैं टॉप 3 सैमसंग 5G मोबाइल कीमत , जानें इनकी कीमत और फीचर्स सबकुछ यहाँ पर

सैमसंग 5G मोबाइल कीमत भारत में अधिकतर लोग सैमसंग के स्मार्टफोन का उपयोग करते लेकिन अब वह 5जी स्मार्टफोन को खरीदना चाहते और वे सही मोबाइल का चयन करना थोडासा मुश्किल हो सकता ऐसे में हम आपके लिए Samsung 5G mobile फोन की लिस्ट लेकर आए है | जो की इनके फीचर आपको पसंद जरू आगें,

Nokia 5.3 की कीमत हुई कम जाने अब आप इस स्मार्टफोन को कितनी कीमत में खरीद सकते हो

अभी तक लोग 4G कनेक्टिविटी वाले फोन का यूज कर थे लेकिन समय साथ लोग 5जी स्मार्टफोन का यूज करना पसंद कर है, आपको पता ही होगा की बाज़ार कई सारी स्मार्टफोन कंपनीयों ने अपने स्मार्टफोन को लोंच की है, सैमसंग 5G मोबाइल कीमत इसमें से जादातर चीनी कंपनी है, ऐसे में लोग इन स्मार्टफोन का यूज करना कम पसंद करते है जिसके कारण यूजर सैमसंग के मोबाइल का यूज करते है, तो चलीये आपका जादा समय न करते हुये आपको इन सैमसंग के स्मार्टफोन के बारे में बताते है |

Samsung Galaxy A51 5G कीमत, 37,999

Samsung Galaxy A51 5G यह अभी भारत लॉन्च नही किया गया है इसके 5G वेरिएंट को भरतीय बाजार में 15 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा | इसमे आपको 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज बेस वैरिएंट है यह स्मार्टफोन इन तीन कलर में उपलब्ध होगा, प्रिज़्म क्यूब ब्लैक, प्रिज़्म क्यूब व्हाइट, प्रिज़्म क्यूब पिंक कलर में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

ये हैं टॉप 3 सैमसंग 5G मोबाइल कीमत

इस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस (Performance) की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको Exynos 9 ऑक्टा 980 को Cortex A77 और Cortex A55 के ऊपर, 2.2GHz के उपर बेस है आपको बतादे यह स्मार्टफोन एक गेमिंग के एक्सपीरियंस के लिए Mali-G76 MP5 GPU का यूज किया गया है |

अगर आप इस स्मार्टफोन फोन को खरीदना चाहते हो तो अमेज़न से खरीदने क्लिक

इसमे चार कैमरे दियें गये है जो एक 48MP प्राइमरी कैमरा ,जो 12MP और दो समान 5MP लेंस द्वारा समर्थित होता है फ्रंट में कैमरा सेटअप f / 2.2 के एपर्चर के साथ 32MP रिज़ॉल्यूशन दियें जाने की उम्मीद है | इसमें आपको 4,000 mAh Li-ion battery का स्पॉट देखने को मिलेगा |

Samsung Galaxy A52 5G कीमत, 19,999

यह स्मार्टफोन है | सैमसंग गैलेक्सी A 52 5G  में आपको 6.5 इंच (16.51 CM) और 1080 और 2400 पिक्सेल्स डिस्प्ले दिया गया है, इसका आस्पेक्ट रेशियो है | इसमे 6.0 का रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है आप इससे माइक्रोएसडी कार्ड की मदत से आप इसके स्टोरज से 512GB तक बढ़ा सकता है |

Samsung Galaxy A52 5G कीमत

अगर आप इस स्मार्टफोन फोन को खरीदना चाहते हो तो अमेज़न से खरीदने क्लिक

सैमसंग 5G मोबाइल कीमत इस सैमसंग का यह स्मार्टफोन Android V11 Q ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है | Samsung Galaxy A52 5G इस स्मार्टफोन में आपको 4000 mAh की बैटरी दी गई और इस फोन में आपको Octa core (2.2 GHz, Dual core, Kryo 570 + 1.8 GHz, HEXA Core Kryo 570)  का प्रोसेसर  दिया गया है |

और अड्रेनो Adreno 619 जीपीयू दिया गया है। इस सैमसंग मोबाइल फोन में आपको कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A 52 5G में अपर्चर के साथ 64.0MP प्राइमरी और 64 MP + 12 MP + 5 MP + 5 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर कैमरा सेटअप है। इस डिवाइस में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Gyroscope सेंसर भी दिए गए हैं।

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G 1,04,999

यह स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है और यह भारत में उपलब्ध है इस फोन में आपको 4500 mAh की बैटरी दी गई है, इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 108+12+12 मेगापिक्सल के रीयर कैमरा दिए गए हैं ।

इस मोबाइल फोन के 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में आपको 17.45 Contimeters (6.9.inch) WQHD + Dy Namic Amoled डिस्प्ले दिया गया है, और 3088 × 1440 पिक्सेल का रेगुलेशन दिया गया है। अब बात करते हैं इस फोन के वेट के बारे में 208 G है।

अगर आप इस स्मार्टफोन फोन को खरीदना चाहते हो तो अमेज़न से खरीदने क्लिक

सैमसंग 5G मोबाइल कीमत स्मार्टफोन मैं आपको 12GB रैम 256 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है वहीं इसे आप एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। इस फोन की कनेक्टिविटी की बात करे यह स्मार्टफोन आपको 4G LTE FDD, 5G और 3G, 2G GSM 3 के नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Share:
Photo of author

Asghar Ali

मेरा नाम विराज नामा हैं मेरा माना है की टेक्नोलॉजी की जानकारी हर यक्ति को होनी सही क्योंकि टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी के बारे पड़ना और लिखने का शौक हैं

Leave a Comment