GST Rate Hike: 18 जुलाई से लगेगा महंगाई का झटका, जानें किन-किन चीजें खरीदारी के लिए देना होगा GST

GST Rate Hike: 18 जुलाई से लगेगा महंगाई का झटका, जानें किन-किन चीजें खरीदारी के लिए देना होगा GST

हाल ही में खाने के तेल समेत कुछ चीजों के घटे दामों से मिल रही राहत के बाद जनता को महंगाई का एक और बडा झटका लगने वाला है।

अगले हफ्ते यानी सोमवार से पेक्ट दही पनीर समेत कई चीजें महंगी होने वाली है

और भी कौन सी चीजें कितनी महंगी होने वाली है

यहाँ क्लिक करें

इन वस्तुओं पर देना होगा जीएसटी

आपको बता दें की पैक्ट वाले प्रोडक्ट कीमत बढ़ जाएगीं। CBDT ने अधिसूचना में कहा की प्रीपैक, दही वह लस्सी और बटर मिल्क समेत कई अन्य उत्पादों पर मिल रही छूट को खत्म किया जा रहा है। बता दें की सामानों पर 18 जुलाई से पाँच फीसदी की दर से GST लागू हो जाएगा।

बैंक चेक इश्यू करने के लिए देना होगा टैक्स

इनके अलावा बैंक चेक इश्यू करने के लिए करने के लिए लगने वाले शुल्क पर सोमवार से 18 फीसदी GST लेंगे इसके अलावा अस्पतालों के बाहर के ऐसे कमरे जिनका किराया एक मरीज के लिए पाँच हजार रुपए रोजाना से ज्यादा है।

एलईडी लैंप पर भी देना होगा जीएसटी

अब यहाँ भी GST देना होगा। LED लाइट, फिक्चर और LED ऍम पर अब ज्यादा TAX भरना होगा। अभी तक ऐसे सामानों पर 12 फीसदी की दर से जीएसटी लग रहा था।

अधिक जानकारी के लिए  यहाँ क्लिक