अगर आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहें है भारतीय जीवन बीमा की जीवन लाभ स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते है। आज हम आपको LIC की एक साधारण स्कीम के बारें में बतानेवाले हैं
LIC की यह स्कीम इस प्रीमियम भुगतान करने पर आपको, गैर-लिंक्ड, सेविंग्स योजना के साथ सुरक्षा भी देती है।
बता दें की एलआईसी ने इस पॉलिसी को वर्ष 2020 में शुरू किया था। पॉलिसी के समय के भीतर कोई पॉलिसीधारक गुजर जाता है तो ऐसी स्थिति में परिवार के जीवित पॉलिसीधारक को मैच्योचिरी का फायदा दिया जाएगा।
लेकिन अगर कोई LIC की शर्ते के अनुसार सभी जरुरी प्रीमियम का भुगतान कर दिया है। और वह व्यक्ति पॉलिसी समय के अंत तक जीवित रहता है, तो उसे मैच्योरिटी लाभ के तौर पर "मैच्योरिटी बीमा राशि" के रूप में एक साथ भुगतान किया जाता है।
एलआईसी की इस पॉलिसी की खास बात यह है की आप इसमें मिनिमम दो लाख रुपये इन्वेस्ट कर सकते हैं। वहीं अधिकतम इन्वेस्टमेंट राशि की कोई लिमिट तय नहीं है।
इसके अलावा इस स्कीम में मैच्योरिटी के लिए अलग-अलग समय तय किया गया है। कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 8 से 59 वर्ष तक का 16 वर्ष, 21 वर्ष और 25 वर्ष की मैच्योरिटी समय के लिए इस पॉलिसी ले सकता है।