Samsung Upcoming Phones 2022: सैमसंग लेकर आ रहा है, तीन धासु स्मार्टफोन, फीचर देखकर हर कोई हैरान हैं - The Latest News of India

Samsung Upcoming Phones 2022: सैमसंग लेकर आ रहा है, तीन धासु स्मार्टफोन, फीचर देखकर हर कोई हैरान हैं

आज हम आपको सैमसंग के तीन Upcoming Samsung Phones 2022 के बारे में बताने वाले हैं बता दें की सैमसंग के यह सभी अपकमिंग फोन 5g नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं सैमसंग के यह तीनों ही फोन के फीचर्स बाकी सभी स्मार्टफोन से अलग बनातें हैं आपको बता दें कि Samsung 2022 में Samsung Galaxy S21 FE, Samsung Galaxy S22 Ultra और Samsung Galaxy S23 Ultra को मार्केट में पेश करने वालीं है

आपको बता दें की Samsung Galaxy S21 FE जनवरी 2022 वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CER) में launch होने की उमीद है वहीं Samsung का यह फोन लोगों को काफी पसंद अ रहा है Samsung के फैंस इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहें है बता दें की सैमसंग के यह सभी फोन 5g फोन है इस लिए सैमसंग के यह स्मार्टफोन काफी खास बन जातें है तो चलिए जानते है सैमसंग के अपकमिंग 5जी फोन 2022 (Samsung Upcoming 5G Phones 2022) के बारे में क्या है खास फीचर जानतें है विस्तार से –

यें है अपकमिंग सैमसंग मोबाइल की लिस्ट 2022 | Samsung Upcoming Phones 2022 || Samsung New 5G Model list

  • Samsung Galaxy S21 FE
  • Samsung Galaxy S22 Ultra
  • Samsung Galaxy S23 Ultra

Samsung Galaxy S21 FE

Samsung Galaxy S21 FE

Samsung Galaxy S21 FE जनवरी 2022 में लॉन्च हो सकता है रिपोर्ट की मानें इस फोन में आपको तगड़े फीचर्स देखने को मिलंगे, बता दे की सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई में आपको 4,500mAh की बैटरी और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है वही फोन आपको Samsung Galaxy S21 FE में 6GB रैम और सैमसंग इस स्मार्टफोन में आपको अल्ट्रासोनिक के बजाय एक ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च होने की उमीद है।

यें भी पढ़ें विवो मोबाइल रेट 2022 5G

Samsung Galaxy S21 FE Camera

आपको बता दे सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई के कैमरा की बात करे तो आपको Samsung Galaxy S21 FE के रियर में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और वहीं सैमसंग इस फोन में आपको 12MP का अल्ट्रा-वाइड के साथ कंपनी लॉन्च कर सकतीं है. आपको बता दें की सैमसंग गैलेक्सी एस21 इसमें एक डुअल-रिकॉर्डिंग फ़ंक्शन भी हो सकता है जोकि आपको एक ही समय में सेल्फी कैमरा और रियर कैमरे से रिकॉर्ड करने देता है वहीं अभी तक Samsung Galaxy S21 FE भारत में इसकी कीमत क्या होगी| इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी समाने नहीँ आई हैं|

यें भी पढ़ें बेस्ट टेबलेट अंडर Rs. 10000

Samsung Galaxy S22 Ultra

Samsung Galaxy S22 Ultra

Samsung Galaxy S22 Ultra भी 2022 में कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकतीं है आपको बता दें की सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में भी काफी बहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे एक न्यूज़ रिपोर्ट की मानें तो आपको सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में 6.8-इंच QHD + 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है वहीं आपको Samsung Galaxy S22 Ultra में पीछे की तरफ आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है बता दें की सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में रियर मेन कैमरा 108MP + 12MP + 12MP + 12MP के साथ फोन लॉन्च हो सकता है वहीं हम Samsung Galaxy S22 Ultra के सेल्फी कैमरा की और नजर डाले तो आपको 32MP का सेल्फी स्नैपर के साथ कंपनी इस फोन को लॉन्च कर सकतीं है। 

यें भी पढ़ें Apple मोबाइल 5G 

Samsung Galaxy S22 Ultra में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर देखने मिलेगा। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी दिया जाएगा। वहीं अभी तक सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की कीमत भारत में कितनी हो सकती है इसके बारे कोई भी जानकारी सामने नही आई हैं|

Samsung Galaxy S23 Ultra

Samsung Galaxy S23 Ultra

Samsung Galaxy S23 Ultra भी Samsung Upcoming 5g Phones 2022 जी हा सैमसंग गैलेक्सी एस23 को जल्द ही लॉन्च कर सकता है आपको बता दें की सैमसंग के इस फोन के हाल ही में फीचर लीक हुए थे अगर हम फोन फीचर की और नजर डाले आपको सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में ISOCELL HP1 सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है इसके तहत आपको सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है वहीं अगर GizChina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 4K और 8K फॉर्मेट में वाइड व्यूइंग एंगल के साथ वीडियो शूट करने में सक्षम हो सकता है. बता दें सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के बारें अभी कम जानकारी सामने आई है सैमसंग का यह फोन 2022 लॉन्च होने की बहुत ही कम संभावना हैं|

यें भी पढ़ें 10000 तक मोबाइल Samsung

Share:
Photo of author

Asghar Ali

मेरा नाम विराज नामा हैं मेरा माना है की टेक्नोलॉजी की जानकारी हर यक्ति को होनी सही क्योंकि टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी के बारे पड़ना और लिखने का शौक हैं

Leave a Comment