आज हम आपको ‘वीवो के सबसे सस्ते 4G मोबाइल फोन 2021’ (Vivo Ka Sabse Saste 4G Phone) के बारे में बताने वाले है आपको बता दे की हम आपको 2021 सबसे सस्ते दो स्मार्टफोन के बारे बताएंगे जो आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है
अब बात करते है की वह कौन दो सबसे सस्ते 4G मोबाइल फोन जिससें आपको खरीदना ही चाहिए बतादे की यह दो स्मार्टफोन Vivo Y11 और Vivo Y91i यह दोनों ही स्मार्टफोन 2GB रैम 32GB वैरिएंट है जिसकी कीमत 10,000 के अन्दर ही रहती है बता दे इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो Vivo Y11 9,490 में खरीदें सकतें हो वहीं Vivo Y91i 7,990 कीमत में मिल जाएगा |
वीवो के सबसे सस्ते 4G मोबाइल फोन, Vivo Y91i के क्या है खास फीचर
आपको बतादे की इस मोबाइल फोन के और भी वेरिएंट उपलब्ध उन्हें भी चेक कर सकते हो इस स्मार्टफोन में आपको 4030mAh की बैटरी दी गई है बता दे इस स्मार्टफोन आपको Face Look का भी एक्सेस आपको देखने को मिल जाएगा. अब बात करते है की आपको इस स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है बता दे की इस स्मार्टफोन में Media Tak Helio P22 का Processor दिया गया है ?
ये है वीवो का सबसे सस्ते 4G मोबाइल Vivo Y11 फोन 2021
वीवो के इस मोबाइल फोन में आपको 3GB रैम और 32GB इसके अलावा 6.35 इंच डिस्प्ले साइज़ दिया गया है बता दे इस स्मार्टफोन में आपको फुल स्क्रीन देखने को दिया गया है,
- इस मोबाइल के रियर मेन कैमरा 13+12MP और इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है
- 16.12 cm (6.35 इंच) HD+ डिस्प्ले 720 x 1544 पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ आता है
- इस स्मार्टफोन में डुअल नैनो+नैनो सिम स्लॉट दिया गया है
- एंड्राइड Pie v9 OS 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम Qualcomm Snapdragon 439 Octa Core के प्रोसेसर पर काम करता है
- इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है
- यह मोबाइल फोन 3GB रैम रैम और 32GB का स्टोरेज दिया गया है