ई श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे मिलता है | E Shram Card Par Loan Kaise Milega, यहाँ जानिए पूरा प्रोसेस - The Latest News of India

ई श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे मिलता है | E Shram Card Par Loan Kaise Milega, यहाँ जानिए पूरा प्रोसेस

E-Shram Card loan: आज हम आपको बताएंगे ‘ई श्रमिक कार्ड क्या है? और आप ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं? इसके अलावा आपको ई श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे मिलता है यहां ई श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे मिलता है?
(E Shram Card Par Loan Kaise Milega) वहीं कुछ यूजर यह भी जाना चाहते है ई श्रमिक कार्ड पर लोन कितना मिलता है इन सभी के बारे हम विस्तार बताएंगे तो चलिए जानतें है-

ई श्रमिक कार्ड क्या है?

क्या है ई-श्रम कार्ड आपको बतादें इस योजना के तहत केंद्र सरकार मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को रोजगार वह 1,000 रुपये तक की धन राशि के अलावा भी कहीं सुविधा मुहैया करवाती है ई श्रमिक कार्ड योजना को साल 2021 में सरकार ने इस योजना के लिए ई-श्रम पोर्टल (e-shram card) की शुरुआत भी की थी.

आपको बतादें 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों के बैंक खाते में हर महीने पांच सौ रुपये के मुताबिक’ दो महीने के हिसाब से 1,000 हजार रुपये को बैंक में ट्रांसफर कर चुकी है. वहीं अब इस योजना को देश के कई राज्य में सरकार ई श्रमिक कार्ड पर कई सुविधा का लाभ दें रही है, इस योजना से 31 दिसंबर 2021 तक ई श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. उन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है।

E-Shram Card loan
E-Shram Card loan

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं?

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं: ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले E-Shram Card https://register.eshram.gov.in/ पर लॉग-इन और उसके बाद में आप आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डाले फिर आप नीचें नजर आ रहें केप्चा को भरे (Enter Captcha) उसके बाद में आपको नीचें नजर आ रहें बटन Yes/No पर क्लिक और आगे की डिटेल्स को भरे आपका ई-श्रमिक कार्ड बनकर तैयार इस आप आपना ई-श्रमिक कार्ड बना सकतें है. वहीं आप इस वीडियो को भी फोलो करे सकते है-

ई श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे मिलता है? (E Shram Card Par Loan Kaise Milega)

ई श्रमिक कार्ड पर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले पी.एम स्वनिधि की Official Website पर जाए वहीं उसके बाद में PM SVANidhi Website पर लॉग इन करे और ई-श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए इन Step Follow करें-

  • ई-श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप PM SHANidhi की अधिकारिक Website पर जाए, और आपको इसके होम पेज पर ही नजर आ रहा होगा, Apply Loan 10K/Apply Loan 20K जितना भी लोन आपको चाहिए उसपर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, वहाँ पर अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें OTP Verification करें
  • OTP को Verification करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपनी योग्यता के अनुसार विकल्पो का चयन करके आगे बढ़े,
  • उसके बाद आप अपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज करे और आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आई OTP को दर्ज Verification पर क्लिक करे आगे बढ़े,
  • उसके बाद आपको लोन लेने के लिए आवेदन फॉर्म को भरना होगा, फिर आप सभी जानकारी को सबमिट के बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद में आप अपने बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करके लोन के लिए अप्लाई बटन पर क्लिक करें

ई श्रमिक कार्ड पर लोन लेने के लिए इन दस्तावेज़ होगीं आवश्यकता-

ई-श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे ले (E Shram Card Se Loan Kaise Le) ई श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए आपको इन दस्तावेज़ कई आवश्यकता होगीं-

  • ई-श्रमिक कार्ड कि आवश्यकता होगा
  • आधार कार्ड नंबर और OTP जरूरत होगीं
  • आपको आपकी सल्फी की आवश्यकता हो सकती है
  • इसके अलावा आपको PAN कार्ड की भी जरूरत पढ़ सकती है

अगर आप इस लोन के लिए Eligibility है तो आपको तुरन लोन मिल जाएगा, वहीं आप इस लोन के Eligibility नहीं है तो आपको लोन नही मिलेगा। इस तरह ई श्रमिक कार्ड पर लोन ले (E Shram Card Par Loan Kaise Milega) सकते है।

Share:
Photo of author

Asghar Ali

मेरा नाम विराज नामा हैं मेरा माना है की टेक्नोलॉजी की जानकारी हर यक्ति को होनी सही क्योंकि टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी के बारे पड़ना और लिखने का शौक हैं

Leave a Comment