Advertisement

Aarya Season 3 Release date: Cast, Story, Teaser, Trailer कब रिलीज होगा?

Aarya Season 3: आर्य सीजन 3 कब रिलीज होगा. अगर आप भी Aarya Season 3 release date का इन्तजार कर रहें है तो आपको बता दें की हाल ही में Disney Plus Hotstar पर आर्य के सीजन 2 को रिलीज किया गया था आर्या वेब सीरीज का पहला सीजन आया तो उनके फैंस ने इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया है, इसके जरिये सुष्मिता सेन ने डिजिटल स्पेस में कदम रखा. इस वेब सीरीज (Web Series) में सुष्मिता सेन की एक्टिंग और उनके इस किरदार को खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा आर्या का अंदाज भी उनके फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहा. आर्या की कहानी एक धनी परिवार की है जिसके अपने कई राज है और जिसका एक क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है. परिवार के अपराध की छाया, आर्या की फैमिली पर भी पड़ती है. जिसकी वजह से आखिर में हम देखते हैं कि आर्य को देश छोड़कर जाना पड़ता है. लेकिन इस बार आर्या का एक नया रूप देखने को मिलेगा है।

यें भी पढ़ें List of New Web Series December 2021 | Upcoming Hindi Web Series and Movies December 2021

आर्या सीजन 2 (Aarya Season 2 Story) की कहानी की शुरुआत होती है. विटनेस प्रोटेक्शन के तहत जिसमें हमें सुष्मिता सेन अपने बच्चों के साथ एक देश से दूसरे देश भागती नजर आती है. लेकिन कहीं भी सुरक्षित नहीं है. उसके बाद हम देखते हैं कि पुलिस उसे अपने पिता के खिलाफ गवाही देने के लिए भारत लेकर आती है, और प्रोटेक्शन देती है लेकिन आर्य अपने पिता के खिलाफ गवाही नहीं देती है. इस तरह पुलिस सीन बदल जाता है. आर्या अपने भाई को खो देती है, और इस सबके लिए उसे ही दोषी माना जाता है. लेकिन आखिर में आर्या सारी कमान को अपने हाथ में लेने का फैसला कर लेती है. इस तरह पूरा सीन ही बदल जाता है.

इसके साथ ही आर्य सीजन 2 में हमें सुष्मिता सेन मैं भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है उन्होंने आर्य सीजन 2 में एक बार फिर उनका आर्या का अंदाज दिल को छूने वाला था आर्य के सीजन 2 के इस किरदार को सुष्मिता सेन इस किरदार पर खरी उतरती है यही नहीं सुष्मिता सेन ने आर्या की कमजोरियों और ताकत को खूब उकेरा है. इसके साथ सीरीज के अंत में हमें सुष्मिता सेन का अंदाज बहुत ही उभर कर नजर आता है और इसी के साथ हमें आर्य सीजन 3 के रिलीज का इंतजार शुरू हो जाता है।

आर्य सीजन 3 रिलीज डेट (Aarya Season 3 Release Date)

आर्य सीजन 3 रिलीज डेट, Aarya Season 3 Release Date
Aarya Season 3 Release Date

आर्य सीजन 3 रिलीज डेट (Aarya Season 3 Release Date) आर्य सीजन 2 में हमें 8 एपिसोड देखने को मिले और इन एपिसोड को देखने के बाद अब सभी लोग सीरीज आर्य के सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं आपको बता दें कि आर्य के सीजन 3 के रिलीज डेट की अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन हमें 8 मार्च 2022 यहां जून के अंत तक आर्य 3 की रिलीज डेट के बारे मेकर्स यहाँ Disney Plus hotstar की टीम और से “Aarya Season 3 Release Date” का आधिकारिक तौर पर अनाउंसमेंट किया जा सकता हैं, इसके अलावा हमें आर्य के सीजन 3 के teaser और trailer 2022 के अंत तक हमें देखने को मिल सकता हैं वहीं आर्य के तीसरे सीजन को 2023 जुलाई महीने यहाँ उससें पहलें रिलीज किया जा सकता है|

आर्य सीजन 3 कास्ट (Aarya Season 3 Cast)

आर्य के सीजन 3 में हमें सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) मेन भूमिका में नजर आने वालीं हैं इसके चंद्रचूर सिंह (Chandrachur Singh) और नमित दासो, (Namit Das) अंकुर भाटिया, (Ankur Bhatia) विकास कुमार, (Vikas Kumar) एलेक्स ओनेल, (Alexx ONell) मनीष चौधरी, (Manish Choudhary) वीरेन वज़ीरानी, (Viren Vazirani) वर्ति वघानी, (Virti Vaghani) सुगंधा गर्ग, (Sugandha Garg) प्रियशा भारद्वाज, (Priyasha Bhardwaj) इसके अलावा हमें फ्लोरा सैनी, (Flora Saini) वहीं हमें आर्य के सीजन 3 में नए किरदार भी नजर आ सकतें हैं|

आर्य सीजन 3 कहानी (Aarya Season 3 Story)

इस बार आर्य सीजन 3 में हमें क्या कहानी (Aarya Season 3 Story) में क्या नया नजर आएगा इसके बारे अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है लेकिन इतना तो कंफर्म है कि इस बार हमें सुष्मिता सेन की एक्टिंग और आर्य की सीजन 3 का इंतजार रहेगा मेकर्स इस वेब सीरीज को जल्दी से लेकर आए हम उम्मीद करते हैं।

यें भी पढ़ें Aarya 2 Trailer: डॉन बनीं सुष्मिता सेन फैमिली को बचाने के लिए ट्रेलर में दिखा साहस से भरा अंदाज जानिए कब रिलीज होगी वेब…

Share:
Photo of author

Asghar Ali

मेरा नाम विराज नामा हैं मेरा माना है की टेक्नोलॉजी की जानकारी हर यक्ति को होनी सही क्योंकि टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी के बारे पड़ना और लिखने का शौक हैं

Leave a Comment