विवो मोबाइल रेट 2022 5G | Vivo 5G Mobile list - The Latest News of India

विवो मोबाइल रेट 2022 5G | Vivo 5G Mobile list

विवो मोबाइल रेट 2022 5G आज हम आपको इस पोस्ट में आपको Vivo 5G Mobile list के बारे में बताने वाले है अगर आप भी एक नया 5G फोन को खरीदना चाहते हैं वह भी Vivo के फोन को तो शाहिद इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप एक सही फोन खरीद सकें हमने इस लिस्ट में विवो के 5g फोन को शामिल किया हैं वह बेहतरीन फोन जो कि Vivo ने इस साल ही अपने इन नऐ मोबाइल फोन लॉन्च किया हैं तो चलिए जानते हैं इन फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में इस पहले आपको बता दें की यह सभी फोन अंडर 20,000 – 25,000 कीमत में आतें हैं

विवो मोबाइल रेट 2022 5G | Vivo 5G Mobile list 2021 – 2022

  • Vivo Y72 5G (Prism Magic, 8GB RAM, 128GB Storage)
  • Vivo V21 5G (Sunset Dazzle, 8GB RAM, 128GB Storage)
  • Vivo V21e 5G (Dark Pearl, 8GB RAM, 128GB Storage)

विवो मोबाइल रेट 2022 5G (Vivo 5G Mobile list) इस लिस्ट में हमने Vivo Y72 5G, Vivo V21 5G और Vivo V21e को सामिल किया है इन तीनो ही फोन में आपको 5G नेट्वर्क का Support दिया गया हैं वहीं इस फोन में आपको 8G RAM और 128GB Storage उपलब्ध है जिसकी वहज से आपको 5G नेट्वर्क और Gaming Experience काफी अच्छा मिलेंगा.

यें भी पढ़े,,, विवो मोबाइल रेट 5,000

Vivo Y72 5G (Prism Magic, 8GB RAM, 128GB Storage) विवो मोबाइल रेट 2022 5G

Vivo Y72 5G

Vivo Y72 5G स्मार्टफोन फीचर की बात करें तो आपको इस फोन में 8GB RAM और 128GB की Storage के साथ आत है इसके अलावा विवो के इस फोन की खासियत यह हैं यह 5जी इनेबल स्मार्टफोन है, वहीं Vivo का यह स्मार्टफोन डुअल-सिम वीवो वाई72 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित FunTouch OS 11 पर काम करता है। Vivo Y72 5G फोन में आपको 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो साथ आता है, विवो का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ आता हैं इसके साथ ही फोन में 4 जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है।

यें भी पढ़े,,, Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन

Vivo Y72 5G स्मार्टफोन में आपको फोटोग्राफी के लिए प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है और वहीं कम्पनी नें दूसरा 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा उपलब्ध है। इसके अलावा आपको सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अगर हम फोन के बैटरी की और नजर डाले तो आपको 5,000 एमएएच पॉवरफुल बैटरी दी गई हैं, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Vivo V21 5G (Sunset Dazzle, 8GB RAM, 128GB Storage)

Vivo V21 5G

Vivo V21 5G फोन यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन फोन हैं Vivo के इस फोन में आपको 8GB RAM और 128GB Storage के साथ आता हैं इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 800U MT6853V प्रोसेसर के अलावा आपको 6.44 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है Vivo के इस फोन में आपको Octa core (2.4 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में Accelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-compass, Gyroscope Sensor सेंसर भी दिए गए हैं वहीं हम Vivo V21 5G के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो आपको इस फोन में 5G नेटवर्क को Suppor करता है इसके अलावा आपको विवो वी21 जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।

यें भी पढ़े,,, वीवो का सबसे सस्ता फोन 4G 2021

अब बात करते हैं की आपको Vivo V21 5G मोबाइल फोन के बैटरी की तो 4000 mAh की बैटरी दी गई हैं वहीं अगर हम फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 64 MP + 8 MP + 2 MP कैमरें दिए गए है इसके अलावा अगर हम फोन के डिस्प्ले की बात करें तो Full HD+ E3 AMOLED का सुपोर्ट दिया गया है आपको बता दें की विवो के इस फोन में 2404 X 1080 Pixels का स्क्रीन रेजॉलूशन दिया गया है जोकि आपके विडियो और गेमिंग Experience काफी बहतरीन बनाने वाला हैं|

Vivo V21e 5G (Dark Pearl, 8GB RAM, 128 Storage)

Vivo V21e 5G

Vivo V21e 5G के फीचर की बात करें तो यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर के साथ आता है इसके अलावा आपको इस फोन में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6.44-इंच full-HD+ (1,080×2,404 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले से लैस है वहीं अगर हम फोन की कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको Vivo V21e 5G नेट्वर्क का सुपोर्ट दिया गया हैं इसके अलावा आपको डुअल बैंड वाई-फाई, Bluetooth, GPS और एक USB Type-C port भी दिया गया है। अगर हम फोन के सेंसर्स की और नजर डाले तो आपको फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमीटर सेंसर मौजूद है फोन में आपको 4,000mAh की मिड रेंज की बैटरी दी गई है, जो कि आपको ठीक- ठाक बैटरी बैकअप देखने को मिल जाएगा. वहीं आपको 44W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है अब बात करते है फोन के कैमरे की तो फ्रंट कैमरा में आपको 32MP और रियर में 64+8MP के साथ आता हैं

Share:
Photo of author

Asghar Ali

मेरा नाम विराज नामा हैं मेरा माना है की टेक्नोलॉजी की जानकारी हर यक्ति को होनी सही क्योंकि टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी के बारे पड़ना और लिखने का शौक हैं

Leave a Comment